चंदन मिश्रा हत्याकांड: तौसीफ, आसिफ, सोनू, कालू और भिंडी, पांच शूटर्स की पुलिस ने की पहचान

Patna Police: चंदन मिश्रा हत्याकांड के पांचों शूटर की पहचान हो गई है. अब दावा है कि बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
पटना के पारस हॉस्पिटल में गुरुवार (17 जुलाई, 2025) को हुई दिनदहाड़े इलाजरत कैदी चंदन मिश्रा की हत्या के बाद बिहार की राजनीति में उबाल आ गया था. लॉ एंड ऑर्डर पर उठ रहे सवाल के बीच पुलिस ने तत्पर्यता दिखाते हुए सभी पांच शूटरों की पहचान कर ली है. उनको पकड़ने के लिए अब पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और दावा है कि बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
जमीन कारोबार से जुड़ा है शूटर तौसीफ
तौसीफ लोगों को अपना नाम बादशाह बताता था. तौसीफ बादशाह ने सुपारी लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की है. तौसीफ के अलावा उसके चारों अन्य साथियों की भी पहचान पुलिस ने कर ली है, पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
तीन शूटर फुलवारी शरीफ के रहने वाले
पांच आरोपियों में पहला तौसीफ बादशाह, दूसरा आकिब मालिक, तीसरा सोनू, चौथा कालू उर्फ मुस्तकीम और पांचवां भिंडी उर्फ बलवंत है. इनमें तीन शूटर फुलवारी शरीफ के रहने वाले हैं. लाइव वीडियो में ये साफ दिख रहा था कि कैसे ये लोग हॉस्पिटल में आराम से आएं और चंदन को मारकर आराम से चलते बने. इस दौरान उनको रोकने के लिए कोई भी सुरक्षा गार्ड वहां नहीं था.
पारस में गोलीबारी की इस घटना के बाद जो लाइव वीडियो सामने आया उससे पुलिस को उससे काफी मदद मिली और अपराधियों को तस्वीरों से पहचान लिया गया. अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. इन पांचों ने चंदन मिश्रा की हत्या किसके कहने पर और क्यों की, इसका पता तो अब इनकी गिरफ्तारी के बाद ही चलेगा