
इटावा में कथावाचकों से बदसलूकी मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में चार आरोपियों गिरफ्तार किया गया है जबकि दोनों कथावाचकों के खिलाफ भी अब मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इन दोनों पर फर्जी आधार कार्ड बनाने और जाति छुपाकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है. इन दोनों के पास से फर्जी आधार कार्ड मिले थे, जिसके बाद बकेवर थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ग्रामीण दोनों कथावाचकों मुकुटमणि यादव और संत सिंह यादव से उनकी जाति को लेकर पूछताछ करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में ग्रामीण पूछते हैं कि महाराज जी आप कौन जाति से हो, जिस वो स्पष्ट तौर पर खुलकर नहीं बता पा रहे है. बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपनी जाति बताई, जिसके बाद ग्रामीण कहते है कि आप सच तो बता देते तब तो कुछ बात थी आप झूठ बोल कर कथा कह रहे हो