गुजरात में बागी विधायक पर AAP का एक्शन, पार्टी से किया सस्पेंड

Umesh Makwana Suspended: बोटाद विधानसभा सीट से AAP विधायक उमेश मकवाना ने गुरुवार को पार्टी पर कई आरोप लगाए और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद पार्टी ने कार्रवाई की है.
Umesh Makwana Suspended: गुजरात के बोटाद से AAP विधायक उमेश मकवाना को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है. गुजरात AAP के संयोजक ईशुदान गढ़वी ने कहा, ”उमेश मकवाना को पार्टी विरोधी एवं गुजरात विरोधी गतिविधियों के लिए पांच साल के लिए पार्टी से सस्पेंड किया जाता है.”
इससे पहले गुरुवार को ही मकवाना ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा, “मैंने 20 साल तक बीजेपी में अलग-अलग पदों पर काम किया. जिस समय गुजरात में आप को कोई पहचानता भी नहीं था, उस समय मैंने सत्तारूढ़ बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. आज आप में मुझे लगता है कि हम डॉ. बीआर अंबेडकर के सिद्धांतों से भटक रहे हैं.
कांग्रेस-बीजेपी में जाने के सवाल पर क्या कहा?
उन्होंने कहा, ”यही कारण है कि मैंने आम आदमी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. मैं पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर काम करना जारी रखूंगा. मैं बोटाद के लोगों के बीच जाऊंगा. मैं कुछ लोगों से मिलकर अलग पार्टी बनाने या न बनाने पर चर्चा करूंगा.”
उमेश मकवाना ने कहा, ”बीजेपी में शामिल होने के कोई संकेत नहीं है. मैं बीजेपी में था ही. बीजेपी ने हमारे कोली समाज का मुद्दा कभी नहीं उठाए. उसमें जाने की कोई बात ही नहीं है. कांग्रेस गुजरात में है ही नहीं, खत्म हो गई है.”
विसाबदर सीट पर आप को मिली है जीत
बता दें कि हाल ही में आप ने गुजरात में दो सीटों विसाबदर और कडी पर हुए उप-चुनाव में एक सीट विसाबदर पर जीत दर्ज की है. कडी सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. इसके बाद आप ने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि गुजरात की जनता बीजेपी सरकार से परेशान है, कांग्रेस विकल्प नहीं है. अब आप विकल्प की तरह आई है. जनता आप में उम्मीद की तरह देखती है.