देश

रुद्रप्रयाग हादसे में अब तक 3 की मौत, सीएम धामी ने जताया दुःख, कहा- रेस्क्यू जारी

Rudraprayag Accident News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रेवलर उफनती हुई अलकनंदा नदी में समा गया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. सीएम धामी ने हादसे पर दुख जताया है.

Rudraprayag Accident News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे पर हुए हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि नौ लोगों को बचा लिया गया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम धामी ने कहा कि हादसे के बाद घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार किया जा रहा है. वो प्रशासन के संपर्क में बने हुए हैं.

सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग में हुए हादसे को लेकर एक्स पर लिखा- ‘जनपद रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुःखद है. SDRF सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.

बद्रीनाथ हाईवे पर अलकनंदा नदी में गिरा टेंपो
बता दें कि रुद्रप्रयाग के पास बद्रीनाथ हाईवे पर धौलतीर के पास एक टेंपो ट्रेवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा और उफनती हुई अलकनंदा नदी में समा गया. इस ट्रैवलर में 18-20 यात्री सवार बताए जा रहे हैं. हादसे के दौरान कई यात्री ट्रैवलर से छिटककर नीचे भी गिर गए तो पहाड़ियों में फंस गए. घटना के बाद एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुँच गई हैं, जिसके बाद वहां रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 9 लोगो को बचाया गया है. हादसे में 7 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है. पहाडों पर बारिश की वजह से अलकनंदा नदी में तेज बहाव है, नदी अपने सामान्य स्तर से ऊपर बह रही है.  ऐसे में कई लोगों के बहने की भी आशंका बनी हुई है. इस बारे में जानकारी देते हुए सीओ आईटीबीपी विरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जहां पानी स्थिर होगा वहां टेंपो और अन्य लापता लोगों को खोजने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारे पास तकनीक हैं, उसके जरिए हम लोगों को खोजेंगे.

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा, “एक दुखद घटना की सूचना मिली है, जहां घोलथिर नामक स्थान पर एक बस नदी में गिर गई है. बस में ड्राइवर समेत 20 यात्री सवार थे, हम 8 लोगों को बचाने में सफल रहे हैं, अभी तक 3 लोगों की मौत की सूचना है. बाकी लोगों की तलाश जारी है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!