टॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेश
Trending
ऑनलाइन लूडो गेम में चढ़ा कर्ज तो गार्ड ने की 75 लाख की लूट, ऑनलाइन मंगवाए हथियार, चार गिरफ्तार
जयपुर में 75 लाख की ज्वेलरी लूट के मामले में पुलिस ने एक लुटेरे गैंग का खुलासा किया है. गैंग का एक सदस्य अरविंद पहले सिक्योरिटी गार्ड था, जिसने लूडो लूडो गेम में लाखों गवांने के बाद लूट का रास्ता चुना. गैंग ने फिल्मी स्टाइल में व्यापारी की कार से बैग छीनकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए थे.

जयपुर में हुई 75 लाख रुपये की ज्वेलरी लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक ऑनलाइन लूडो गेम के कर्ज में डूबे सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया आरोपी अरविंद जाटव उर्फ नेता पहले एक गार्ड था, लेकिन गेम में घाटा होने के बाद लुटेरे गैंग से जुड़ गया और वारदात को अंजाम देने लगा. बताया जा रहा है कि आरोपी ने हथियार भी ऑनलाइन मंगवाए थे.
जयपुर पूर्व की डीसीपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 3 जून की शाम व्यापारी बृजमोहन गांधी जौहरी बाजार से अपनी गाड़ी से निकले थे. रामसिंह रोड पर दो बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर ज्वेलरी से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने भरतपुर और मुंबई में दबिश दी