राजनीतिराजस्थानराज्य
Trending

SHARE

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल में हुए 'होटल वाले किस्से' की याद दिलाई। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस होटलों में रुकने में माहिर है। उन्होंने कांग्रेस को चुनौती दी कि वह अपने पांच साल और हमारी सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल की तुलना करे।

जयपुर: कांग्रेस के लगातार भाजपा पर सियासी हमले के बाद अब राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी आक्रामक हो गए हैं। उन्होंने नाम लिए बगैर कांग्रेस को जमकर घेरा। साथ ही उनके शासनकाल के सियासी संकट में ‘होटल वाले किस्सें’ की याद दिलाते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि ‘मैं तो रुकता नहीं, लेकिन होटल में रुकने के लिए आप ही काफी थे।’ सीएम ने यह तंज गहलोत सरकार में सियासी संकट के दौरान होटलों में रहे कांग्रेसी विधायकों की घटना से जोड़कर कसा है। इधर, सीएम के इस सियासी तंज से एक फिर सियासत में गर्माहट पैदा हो गई है।

होटलों में रुकना कांग्रेस बखूबी जानती है- सीएम

इस दौरान सीएम भजनलाल ने जयपुर में कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कांग्रेस के सभी सियासी हमलों का चुन-चुनकर पलटवार जवाब दिया। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए उनके शासनकाल का होटल वाला किस्सा याद दिलाकर दुःखती नब्ज पर वार किया। इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि ‘मैं रुकता नहीं हूं, लेकिन होटल में रुकने और सोने का काम तो कांग्रेस ने खूब किया है।’ उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राजस्थान जनता का दर्द, युवा रोजगार उपलब्ध करवाने, किसान को पानी मिले, ऐसे असली मुद्दों को बखूबी समझती है। जिनका समाधान हमारी सरकार कर रही है।

 

सीएम ने कांग्रेस को दी चुनौती

इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस को खुले मंच पर चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले अपने 5 साल के कार्यकाल और हमारे डेढ़ साल के कार्यकाल की समीक्षा करें, फिर रिपोर्ट देखकर बताइए, किसका कार्यकाल भारी है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पांच साल पर हमारे डेढ़ साल भारी है। उन्होंने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि पहले आंकड़े मंगवाइए फिर बात करिए, यू ट्वीट कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास मत कीजिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाने के बहाने गरीबों का शोषण किया है।

 

सीएम के दौरों को लेकर सवाल उठाती है कांग्रेस

बता दें कि सीएम भजनलाल के दौरों को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल उठाती रहती है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा लगातार हर बार यही कहते हैं कि दिल्ली से आई पर्ची के आधार पर ही यह सरकार काम करती है। इस सरकार के मुख्यमंत्री काम तो नहीं करते केवल वह भ्रमण करना और भाषण देना जानते हैं। सीएम लगातार बस घूमते ही रहते, कहीं रुकते नहीं है। बता दें कि इन दिनों कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं में जमकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!