आबूरोड (सिरोही): शहर के एक शराब ठेके पर नियमों की परवाह उड़ते हुए खुलेआम ठेके पर आमजन की शिकायत पर जब एक पत्रकार मौके पर कवरेज करने पहुंचा, तो उसे न केवल गालियों का सामना करना पड़ा, बल्कि जानलेवा हमला करने की कोशिश भी की गई। यह ठेका नेताजी के बेटे के नाम पर अवैध तरीके से चल रहा है, जो खुलेआम कानून की अनदेखी कर नियमों का माखौल उड़ा रहा है।
मौके पर कवरेज करने पहुंचे पत्रकार के अनुसार यह ठेका नियमों के विरुद्ध आबादी क्षेत्र में चल रहा है। दिनभर खुलेआम शराब की बिक्री की जाती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेके पर नशे में धुत लोग उत्पात मचाते हैं, दुकानों के बाहर बोतलें तोड़ते हैं, जिससे यहां के व्यापारियों और आमजन यदि विरोध करते हैं, तो उन्हें धमकाया जाता है।
स्थानीय लोग कई बार इसके विरोध में शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन फिलहाल कोई स्थानीय प्रशासन का जिम्मेदार मौके पर पहुंचा नहीं है। वहीं, कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मी के साथ जो व्यवहार हुआ, वह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है।
मीडियाकर्मी के साथ धक्का-मुक्की की गई, कैमरा तोड़ने की धमकी दी गई, और एक युवक ने तो पत्रकार को जान से मारने तक की धमकी दे डाली।
पत्रकार संगठन ने रखी सख्त कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों समेत जिले के आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर अवैध शराब बिक्री, अवैध प्राधिकार और मीडियाकर्मी पर हमले को सामाजिक दृष्टिकोण से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस पूरे मामले को लेकर शहर में आक्रोश गहरा गया है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस पूरे प्रकरण में क्या कार्रवाई करता है, या फिर हमेशा की तरह इस बार भी मामले को दबा दिया जाएगा।