सिरोही,8 अक्टूबर।जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने हरियाणा में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
सांसद ने बधाई देते हुए कहा कि भाजपा की यह विजय माननीय प्रधानमंत्री “श्री नरेंद्र मोदी जी” के जनकल्याणकारी नेतृत्व और पार्टी के अंत्योदय के संकल्प पर आमजन के विश्वास को दर्शाती है।यह जीत आम कार्यकर्ताओं की जीत है।
चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने महिलाओं के लिए जितना काम किया है, उतना किसी पार्टी ने नहीं किया, इसलिए भारी संख्या में वह हमारा समर्थन करती हैं।इसी का ये परिणाम है।इस जनादेश में एक और संदेश है और वो यह कि समाज के बीच दूरियां बढ़ाकर, राष्ट्र के सामने नई चुनौतियां खड़ी करके, जो राजनीतिक दल तत्कालिक लाभ लेने के फिराक में रहते हैं, उन्हें देश की जनता, देश की युवा पीढ़ी देख भी रही हैं और समझ भी रही हैं।
चौधरी ने कहा कि युवा तभी वोट देते हैं जब उन्हें भरोसा होता है और सरकार का काम प्रत्यक्ष नजर आता है।इसी का परिणाम हे की आज वापस हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बन रही है,उन्होंने कहा, आज युवाओं ने जब भाजपा को भारी संख्या में वोट दिया है तो इसके पीछे का संदेश बहुत स्पष्ट है कि युवाओं ने देश के प्रधानमंत्री यशस्वी श्री नरेंद्र मोदी जी के काम को जांचा, परखा और उस पर भरोसा किया है।
जोधपुर संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने कहा कि
यह ऐतिहासिक विजय डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, विकासोन्मुखी कार्यक्रमों, सुशासन की प्रतिबद्धता एवं राष्ट्रहित में लिए गए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्णयों के प्रति प्रचंड जन-विश्वास को प्रदर्शित करती है।