Rajasthan News: खैरथल में एक ही परिवार के तीन लोगों ने किया सुसाइड! वजह हैरान करने वाला है
REPORT-RAHUL RAWAL
अलवर: राजस्थान के खैरथल जिले के तिजारा थाना के चाहत हाजी की ढाणी के मालियर जट्ट गांव में तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। मृतकों की पहचान पति रिजवान, पत्नी सुन्नति और बेटी समरीन ( 5 ) के तौर पर हुई है। वहीं एक पुत्री सन्ना ( 2 ) का अलवर के अस्पताल इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सभी ने सुसाइड किया है। जानकारी के मुताबिक परिवार ने सामूहिक सुसाइड का कारण बेटे की बीमारी और आर्थिक तंगी का बताया जा रहा है।
तिजारा डीएसपी मुनेश कुमार ने बताया पुलिस को सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली कि मालियर जटृ गांव की चाहत हाजी की ढाणी में एक परिवार के पति-पत्नी और एक पुत्री की मौत हो गई है। सूचना पर डीएसपी मुनेश कुमार, थाना अधिकारी कमलेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे। वहां पर उन लोगों ने देखा कि एक टीन सेट कमरे में रिजवान ( 30 ) पुत्र अब्दुल अब्दुल गनी फांसी के फंदे मृतक शरीर चारपाई पर पड़ा था। उसके पास ही दूसरे कमरे में शहर में मृतक रिजवान की पत्नी सुन्नती ( 28 ) और बेटी समरीन चारपाई पर मिली।
फंदे से लटकने से गई जान!
डीएसपी ने बताया मृतक रिजवान गले में फंदा लटकाने से मौत हुई। पुलिस के आने से पहले परिजनों ने उसे उतार कर चारपाई पर रख दिया था जबकि उसकी पत्नी और पुत्री की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। उन्होंने बताया घटनास्थल से जानकारी ली गई कि मृतक की अन्य एक ढाई साल की पुत्री सन्ना अचेत अवस्था में थी। जिसे परिजन तिजारा अस्पताल से रेफर होकर अलवर में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।