देश

BJP से होगा अगला उपराष्ट्रपति! TDP, JDU सभी साथ, सामने आया अपडेट, जानें कब होगा बड़ा फैसला

Vice President election: धनखड़ के इस्तीफे के बाद जल्द ही उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव होगा. जेडीयू के नेता रामनाथ ठाकुर का नाम इस दौड़ में आगे चल रहा था, लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा.

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगले उपराष्ट्रपति को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. इस पद को लेकर कई नाम सामने आ रहे थे, लेकिन अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक देश का अगला उपराष्ट्रपति भारतीय जनता पार्टी से ही होगा और सभी सहयोगी दल उसके साथ हैं. हालांकि अभी तक नाम को लेकर खुलासा नहीं हुआ है.

बीजेपी उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गई है. वह अपना ऐसा उम्मीदवार सामने करेगी, जो कि पांच सालों तक का कार्यकाल पूरा कर सके. उम्मीदवार को चुनने के दौरान पार्टी कई कारकों पर विचार करेगी. जनता दल यूनाइटेड (JDU) और तेलुगू देशम पार्टी (TDP) समेत सभी सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. JDU के नेता रामनाथ ठाकुर का नाम उपराष्ट्रपति की दौड़ में शामिल किया गया था, लेकिन मौजूदा रिपोर्ट के मुताबिक वे फिलहाल दौड़ से बाहर हैं. 

उपराष्ट्रपति पद के लिए इन नामों की थी चर्चा 

धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति के लिए कई नामों की चर्चा शुरू हो गई. रामनाथ ठाकुर के साथ-साथ केरल के पूर्व राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी लिस्ट में शामिल हैं. हरिवंश नारायण सिंह को लेकर भी चर्चा थी. वे राज्यसभा के उपसभापति हैं और जेडीयू के नेता भी हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चर्चा में रहे.

उपराष्ट्रपति के लिए जल्द होगा चुनाव

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 66 के मुताबिक उपराष्ट्रपति का पद खाली होने के बाद चुनाव जल्द से जल्द करवाना होता है. निर्वाचन आयोग ने बुधवार (24 जुलाई) को चुनाव को लेकर प्रेस रिलीज जारी की थी. उसने कहा कि उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जगदीप धनखड़ का कार्यकाल 2027 तक चलने वाला था, लेकिन उन्होंने पहले ही इस्तीफा दे दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!