Uncategorized
Trending

कुख्यात पारदी गैंग ने राजस्थान में फिर मचाया आतंक, दहशत फैलाने वाला CCTV वीडियो हुआ वायरल, पढ़ें पूरी वारदात

Rajasthan Crime News: राजस्थान के किशनगढ़ में पारदी गैंग ने दहशत फैला दी है। मदनगंज थाना क्षेत्र में एक बड़ी वारदात हुई। सीसीटीवी में 8-9 हथियारबंद बदमाश दिखे। बदमाशों ने एक घर में घुसकर बुजुर्ग महिला को बंधक बनाया। यहां पढ़ें पूरी वारदात..

किशनगढ़/अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले में दहशत फैलाने के बाद कुख्यात पारदी गैंग ने अब किशनगढ़ शहर को अपना नया निशाना बना लिया है। बीते दिन मदनगंज थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है और आमजन में खौफ का माहौल बना दिया है।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, गैंग के 9 सदस्य दिखे

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें करीब 8 से 9 हथियारबंद बदमाश एक साथ सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस को भी फुटेज में इन बदमाशों की गतिविधियां स्पष्ट दिखाई दी हैं, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

 

बुजुर्ग महिला को बनाया बंधक, जेवरात और नकदी लूटकर फरार

अग्रवाल कॉलोनी में लवकुश होटल के पास आनंद अग्रवाल नामक चार्टर्ड अकाउंटेंट के घर बदमाशों ने धावा बोला। चाकू की नोक पर एक बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर करीब 2 लाख रुपए के जेवरात और 20 हजार रुपए नकद लूट लिए गए। यह वारदात रात के अंधेरे में हुई, जब अधिकतर लोग सो रहे थे।

 

पुलिस का दावा, धरपकड़ के लिए बनाई विशेष टीमें

मदनगंज थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस ने संदिग्धों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। विशेष टीमें गठित कर निगरानी बढ़ा दी गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता हाथ नहीं लगी है।

नागरिकों में डर का माहौल, रातभर कर रहे हैं पहरेदारी

शहर में बढ़ती वारदातों के बाद आम लोग अब स्वयं रातभर जागकर अपने घरों की सुरक्षा कर रहे हैं। मोहल्लों में स्थानीय निवासियों ने स्वयं निगरानी व्यवस्था शुरू कर दी है। पारदी गैंग की दहशत ने किशनगढ़ की शांति को हिला कर रख दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!