Shubhanshu Shukla Axiom-4 Launch Live: शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष रवाना, भेजा भारत के नाम मैसेज, मां की आंखें नम, पिता बोले गर्व है

Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission Launch Live Updates: कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष के लिए रवाना हो गए हैं. वे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने वाले पहले भारतीय होंगे.
Axiom-4 Space Mission LIVE: ‘शुभांशु की उड़ान भारत के लिए गर्व का पल’, IAF ने किया ट्वीट
भारतीय वायुसेना ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा पर ट्वीट करते हुए कहा कि यह मिशन सिर्फ एक उड़ान नहीं, बल्कि भारत के आत्मविश्वास और साहस की पहचान है. IAF ने लिखा, “आसमान से सितारों तक, यह सफर हमारे एयर वॉरियर की ताकत का प्रतीक है. शुभांशु तिरंगे को फिर से धरती से बाहर ले जा रहे हैं. यह 41 साल बाद राकेश शर्मा के मिशन जैसी ऐतिहासिक घड़ी है.”
Axiom-4 Space Mission LIVE: शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह?
Axiom-4 मिशन के तहत ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इसे भारत की प्रगति और भविष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया. उन्होंने कहा, “यह मिशन भारत के विकसित भारत के शिखर तक पहुंचने का अग्रदूत है.”
Axiom-4 Space Mission LIVE: भारत के लिए ऐतिहासिक पल, शुभांशु शुक्ला ने भरी अंतरिक्ष की उड़ान
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने आज Axiom-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष की उड़ान भरी है. वह राकेश शर्मा के 41 साल बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बने हैं. शुभांशु ने तिरंगे के साथ भारत का गौरव अंतरिक्ष तक पहुंचाया है. उनके साथ अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के यात्री भी ISS जा रहे हैं. यह मिशन सिर्फ एक वैज्ञानिक उपलब्धि नहीं, बल्कि भारत की अंतरिक्ष क्षमताओं और आत्मविश्वास का प्रतीक है. शुभांशु की उड़ान देश के लिए गर्व और प्रेरणा का बड़ा क्षण है.
Axiom-4 Space Mission LIVE: शुभांशु शुक्ला ने भरी अंतरिक्ष की उड़ान, क्या बोले पिता?
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है, बहुत खुशी है. मैं भगवान का धन्यवाद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि उसका मिशन सफल रहे, भगवान उसे आशीर्वाद दें.”