आबूरोड़। नगर पालिका आबूरोड़ के पूर्व पार्षद व प्रदेश कांग्रेस आईटी विभाग प्रदेश सचिव दिनेश मेघवाल को आगामी विधानसभा उपचुनाव में संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आगामी विधानसभा उपचुनाव में दिनेश मेघवाल को चौरासी विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी नियुक्त किया गया है।
नियुक्ति मिलने की सुचना पर मेघवाल ने प्रदेश नेतृत्व व पार्टी उच्च पदाधिकारियों के साथ ही राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी ने जो विश्वास मुझ पर जताया है मै पुरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा और पार्टी को उपचुनाव में जीत दिलाने के लिए दिन-रात एक कर दूंगा। नियुक्ति की सूचना मिलते ही संघठन पदाधिकारियों, पार्टी कार्यकर्ताओं, प्रशंसको, मित्रो व रिश्तेदारों ने बधाई देना शुरू किया जिसका सिलसिला अनवरत जारी है।