Farmer Protest LIVE: दिल्ली जाने की जिद पर अड़े किसान, बोले – हमारे साथियों को छोड़ें, कई जगह लंबा जाम
Noida Farmer Protest Live: बीकेपी नेता सुखबीर यादव ‘खलीफा’ ने कहा, महामाया फ्लाईओवर से किसान अपनी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए दिल्ली स्थित संसद की ओर मार्च करेंगे.
किसानों के साथ मौके पर सभी को बैठाकर शान्तिपूर्वक वार्ता
नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- नोएडा पुलि के वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा किसानों के साथ मौके पर सभी को बैठाकर शान्तिपूर्वक वार्ता चल रही है एवं शान्तिपूर्वक समाधान कराया जायेगा. यातायात को डायवर्ट कराया गया है एवं यातायात इस समय सामान्य चल रहा है. शान्ति व्यवस्था कायम है
किसानों पर नजर रखने के लिए टॉवरों पर सीसीटीवी कैमरे
13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच की चेतावनी को देखते हुए जींद में पुलिस ने नाकेबंदी का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. जीन्द पुलिस का दावा है किसानों को किसी भी कीमत पर दिल्ली नहीं जाने देंगे. पंजाब के किसानों को हरियाणा की सीमा से पहले ही रोकने के लिए बॉर्डर पर लोहे और कंक्रीट के काफी संख्या में बैरिकेट्स भेजे जा रहे है. जींद और साथ लगते जिलों के किसानों को रोकने के लिए जींद के जुलाना में भी भारी मात्रा में बैरिकेट्स भेजे गए है. किसानों पर नजर रखने के लिए टॉवरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है. यहाँ पर पैरामिलिट्री के साथ रोहतक और जींद पुलिस साँझा नाका लगाएगी. पैरामिलिट्री फोर्स के आज रात तक जींद पहुंचने की उम्मीद है.
पुलिस की हर गाड़ी पर निगाह
अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को दिल्ली-नोएडा सीमा पर बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान वाहनों की जांच के बाद ही रवाना किया जा रहा है. इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था.
नोएडा की तरफ ट्रैफिक जाम
किसान धरने की वजह से नोएडा की तरफ ट्रैफिक जाम है. नोएडा सेक्टर 15 में लंबा ट्रैफिक जाम है.
नोएडा की तरफ ट्रैफिक जाम
किसान धरने की वजह से नोएडा की तरफ ट्रैफिक जाम है. नोएडा सेक्टर 15 में लंबा ट्रैफिक जाम है.
दिल्ली जाने की जिद पर अड़े किसान
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसान दिल्ली जाने की जिद पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि या तो उनकी मांगे तत्काल मानी जाएं या दिल्ली जाने दिया जाए.
किसानों ने लगाए जेल भरो के नारे
किसानो ने जेल भरो के नारे लगाए. लोगों ने कहा दिल्ली नहीं जाने दिया तो अब जेल में जा रहे हैं