क्राइमटॉप न्यूज़

डीग में मैरिज ब्यूरो खोल शादी के नाम पर वसूलते थे मोटी रकम, भारी मात्रा में कैश के साथ 3 गिरफ्तार

डीग पुलिस ने अवैध मैरिज ब्यूरो का पर्दाफाश किया है. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हर पहलू से जांच कर रही है. आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में कैश मिला है.

 

रिपोर्ट-राहुल रावल

राजस्थान के डीग जिले के मेवात क्षेत्र में अवैध रूप से चलने मैरिज ब्यूरो का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से लाखों की नकदी और शादी के डॉक्यूमेंट समेत सैकड़ों लड़कियों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी मिली है. शादी करवाने के नाम पर आरोपी लड़की के परिजनों के लाखों रुपये वसूलते थे.

ये पूरा मामला डीग जिले की मेवात क्षेत्र के कैथवाड़ा थाने का है. जहां पर लड़कियों के शादी करवाने के नाम पर अवैध रुप से मैरिज ब्यूरों संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने मैरिज ब्यूरो से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 21 लाख 61 हजार 400 रुपये बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि मैरिज ब्यूरो का संचालन करने वाले आरोपियों के जरिये लड़की की शादी के करवाने के नाम 1 लाख 50 हजार रुपये की मोटी फीस वसूली जाती थी. बताया जा रहा है कि इसके बाद शादी में मैरिज ब्यूरो की तरफ से दो लाख रुपये से ज्यादा का सामान देने का वादा किया जाता था.

4 साल से करवा रहा था शादी
डीग जिले के पहाड़ी क्षेत्र सीओ गिर्राज प्रसाद मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी नन्देरा गांव के रहने वाले सैकुल नाम का व्यक्ति 4 साल से नीमला गांव में रहकर लड़कियों की शादी करवाने का कार्य कर रहा है. लड़कियों की शादी करवाने के बदले में वह उनके परिजनों से डेढ़ लाख रुपये वसूलता था. इस तरह शादी का रजिस्ट्रेशन करके उसने काफी रुपये इकठ्ठे किए हैं. मैरिज ब्यूरो चलाने वाला व्यक्ति डेढ़ लाख लेकर लड़की की शादी में ढ़ाई लाख रुपये का सामान दे रहा है. सैकुल ने किसी भी संस्था का रिजस्ट्रेशन नहीं कराया है.

शादी के नाम पर 300 लड़कियों से लिए पैसे
पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. आरोपी सैकुल करोड़ों रुपये का लेनदेन कर रहा है, उसके पास इतने पैसे कहां से आ रहे हैं या फिर आपराधिक गतिविधियों से अर्जित कर खर्च किया जा रहा है, क्या इसके पीछे विदेशों से फंडिंग हो रही है. पुलिस इन बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. सैकुल ने अपने परिजनों के नाम से भी काफी इन्वेस्टमेंट किया है. जानकारी के मुताबिक, सैकुल ने लगभग 300 लड़कियों की शादी के पैसे लिए हैं. वह और उसके साथी अरब जाने का प्लान बना रहे हैं.

इन धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने सैकुल के नीमला वाले घर पर दबिश दिया, तो उसके घर पर 3 लड़के मिले हैं. पूलिस पूछताछ में तीनों ने अपने आप को सैकुल का रिश्तेदार बताया है. इनमें से दो की पहचान फरजाद और फैजान के रुप में हुई, जबकि एक का नाम सलीम है. आरोपी सैकुल के घर से मिले थैले 21 लाख 61 हजार 400 रुपये मिले हैं. पुलिस ने नगदी और आधार कार्डों की फोटो कॉपी सहित अन्य कागजात को धारा 102 में जब्त कर लिया है. पुलिस ने पीड़ितों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर 21 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 420, 406 और 120 बी आईपीसी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!